

अग्रसेन जयंती महोत्सव 2023 परश्री अग्रसेन मेला रविवार को
इटारसी।
अग्रकुल प्रवतक भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव रविवार से स्थानीय अग्रवाल भवन में आयोजित किया जाएगा
दस दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन खेल कूद, बौद्धिक कोशल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,साथ ही शाम को विराट श्री अग्रसेन मेले का आयोजन भी आज स्थानीय अग्रवाल भवन में आयोजित किया जाएगा मेले का शुभारंभ श्री शैतान सिंह पाल अध्यक्ष इलेक्ट्रोनिक विकास निगम एवम डॉ सीतासरन शर्मा विधायक नर्मदापुरम इटारसी विधानसभा द्वारा किया जायेगा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चोरे रहेंगे ।
कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा जो 11 बजे तक चलेगा
तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान अग्रसेन जी की जयंती पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी इसी क्रम में प्रथम दिन सुबह अग्रवाल भवन में समाज के बच्चो के लिए खेलकूद व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी
शाम को विराट श्री अग्रसेन मेला आयोजित किया गया है। जिसमे समाज की महिलाए व्यंजनों के स्टॉल लगाएगी तथा बच्चे बौद्धिक स्टाल लगायेगे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
