जिसे सभी समझ रहे थे नेत्रहीन 14 वर्ष बाद उसके जीवन मे हुआ उजाला

जिसे सभी समझ रहे थे नेत्रहीन 14 वर्ष बाद उसके जीवन मे हुआ उजाला

लायन्स क्लब खण्डवा के सहयोग से बालक सावन ने पहली बार देखा अपने माता पिता व दुनिया को

खण्डवा।
खण्डवा दिव्यांग छात्रावास में निवासरत 14 वर्षीय छात्र सावन ने लायन्स क्लब खण्डवा, दिव्यांग छात्रावास अधीक्षिका व डॉक्टर की सेवा भावना व प्रयासों से 14 साल बाद दुनिया देखी। नारायण बाहेती ने बताया कि लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा दिव्यांग आश्रम में जाकर सेवा गतिविधिया की जाती है।गत दिनों लायन्स क्लब खण्डवा के राजीव मालवीय, घनश्याम वाधवा, मधुबाला शेलार, नारायण बाहेती, राजीव शर्मा, हर्षा शर्मा, पवन लाड़ के मार्गदर्शन में लायन साथी सेवा गतिविधि हेतु दिव्यांग आश्रम लालचौकी में पहुँचे। गतिविधि के दौरान नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे समिति संयोजक नारायण बाहेती व गांधीप्रसाद गदले, राजीव मालवीय व राजीव शर्मा ने द्रष्टिविहीन बालको की आंखों को देखा, उसमें बालक सावन उम्र 14 वर्ष की आंखों को देखकर लगा कि वह कार्निया ब्लाइंड है । लायन्स नेत्रदान टीम द्वारा नेत्रदान कर कार्निया इन्दोर भेजे जाते है। जिसका कार्निया ब्लाइंड को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जाती है। सदस्यों ने कहाकि हम भी सावन को इंदौर भेजकर कार्निया ट्रांसप्लांट करवाएंगे। इंदौर भेजने के पूर्व अधीक्षिका अंजलि शिंदे व लायन सदस्यों ने उसे लायन्स नेत्रदान समिति के लायन डॉ सोमिल जैन के पास जाकर जांच करवाई तो नेत्र विशेषज्ञ डॉ सोमिल जैन ने कहा कि यह बालक को कार्निया की समस्या न होकर दोनों आंखों में मोतियाबिंद है, ऑपरेशन से आंखों में रोशनी आ जाएगी। डॉ सोमिल जैन द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। जब ऑपरेशन के बाद पट्टी खुली तो बालक सावन खुशी से उछल पड़ा ।सावन ने 14 वर्ष बाद अपने माता- पिता व दुनिया को देखा। 14 वर्षीय बालक सावन अमलपुरा में मजदूरी करने वाले दशरथ बारेला का बेटा है। गरीबी के चलते जन्म से नेत्रहीन बालक सावन को सरकारी दिव्यांग छात्रावास में भर्ती कराया। बालक को माता पिता व परिवारजन नेत्रहीन ही समझ रहे थे क्योंकि बालक की माता भी दृष्टिबाधित है उसे अनुवांशिक समझ रहे थे।गरीबी के चलते कभी किसी बड़े डॉक्टर को नहीं दिखाया। माता पिता ने कहाकि हम कभी सोच भी नही सकते थे कि हमारा बेटा देखने लगेगा।हम लायन्स के नारायण बाहेती, अध्यक्ष राजीव मालवीय व लायन्स क्लब खण्डवा, डॉ सोमिल जैन व अधीक्षिका अंजलि शिंदे का बहुत-बहुत धन्यवाद करते है। जिनकी वजह से हमारे बेटे को दिखने लगा है।सावन ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहाकि अब में अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकूँगा व अपने परिवार का सहारा बनुगा। डॉ सोमिल जैन ने कहाकि 2-3 माह बाद उसकी दूसरी आंख का भी ऑपरेशन करेंगे जिससे उसे अच्छा दिखने लगेगा। बालक सावन के जीवन मे उजाला आने से सभी लायन साथी बहुत खुश हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here