हनुमान जन्मस्थली यात्रा संस्मरण संध्या शनिवार को : रामायण केन्द्र भोपाल का आयोजन

हनुमान जन्मस्थली यात्रा संस्मरण संध्या शनिवार को : रामायण केन्द्र भोपाल का आयोजन

भोपाल।
गुफा मंदिर भोपाल के महामंडलेश्वर महंत श्री रामप्रवेशदास जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में हनुमान महोत्सव का समापन सत्र 7 अक्टूबर शनिवार को आयोजित किया गया है । यह कार्यक्रम सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान हर्षवर्धन नगर में होगा तथा अध्यक्षता तुलसी मानस प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष तथा मानस के मूर्धन्य विद्वान श्री रघुनंदन शर्मा जी करेंगे । विशेष अतिथि के रूप में अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो खेम सिंह डहेरिया उपस्थित होंगे । अखिल भारतीय साहित्य परिषद की राष्ट्रीय मंत्री डॉ साधना बलवटे तथा वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती मंजू श्रीवास्तव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
रामायण केन्द्र के निदेशक डॉ राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में 17 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पिछले दिनों हनुमान जी की जन्मस्थली किष्किन्धा कर्नाटक स्थित हम्पी की यात्रा की ।
यात्रा के संस्मरणों पर आधारित इस संस्मरण संध्या में सहभागी मित्र अपने अनुभव साझा करेंगे ।
प्रतिनिधि मंडल ने कर्नाटक के हम्पी, होसपेट, हुबली तथा बादामी नगर के धार्मिक महत्व के स्थलों का भ्रमण किया ।हम्पी स्थित अंजनाद्रि पर्वत तथा विजयाद्रि पर्वत पर रामायण केन्द्र द्वारा भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान मंदिर अंजनाद्रि पर्वत के महंत श्री विद्या दास जी महाराज तथा तिरुपति मंदिर के पूर्व महंत श्री दिनेश चौहान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय साहित्यकार,नागरिक उपस्थित हुए। मुख्य आयोजन होटल हम्पी इंटरनेशनल के सभागार में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कन्नड़ विश्वविद्यालय हम्पी के कुलपति प्रो परमशिवमूर्ति उपस्थित हुए।
प्रतिनिधि मंडल ने हम्पी में बाली गुफा, सुग्रीव मंदिर, पम्पा सरोवर तथा आंजनेय पर्वत का भ्रमण भी किया ।
प्रतिनिधि मंडल में पदाधिकारियों के अतिरिक्त दिल्ली, भोपाल, सोनभद्र वाराणसी, नर्मदा पुरम, बेलगांव बंगलोर के साहित्यकार सम्मिलित हुए ।
संयोजक डॉ अभिष श्रीवास्तव ने समस्त साहित्यकारों एवं धर्म प्रेमियों से इस आयोजन में जुड़ने का अनुरोध किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here