लायंस क्लब विदिशा आर्या ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक गतिविधियां संपन्न की

लायंस क्लब विदिशा आर्या ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक गतिविधियां संपन्न की

विदिशा।
लायंस क्लब विदिशा आर्या ने सेवा सप्ताह महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। लायंस क्लब रीजन पीआरओ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि श्री हरी वृद्धआश्रम जाकर वहा रह रहे ब्रद्धजनो का श्रीफल ऊपरने से उनको सम्मानित किया। उनके साथ कुछ मनोरंजक बातचीत की तथा पास मे रह रहे कुछ लोगो को नशा मुक्ति हेतु कभी भी नशा न करने का संकल्प दिलाया। सेवा सप्ताह के दूसरे चरण में आपदा प्रबंधक पर अवेयरनेस स्पीच अग्रसेन स्कूल मे पढ़ रहे बच्चों के बीच की गई। इसी तारतम्य मे सेवा सप्ताह के तीसरे चरण में बच्चो एवम् बड़ों सहित 40लोगो का आई टेस्ट किया गया ।पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुए फल, सब्जी के ठेलों और कपड़े की शॉप पर कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया। श्री हरी वृद्धाश्रम में जाकर बहा 20 पोधों का रोपण किया। एवम् पूर्व मे लगाए पौधों कि देखभाल हेतु एक जरूरतमंद व्यक्ति को नियुक्त किया। जिसे हम मासिक मानदेय राशि देते है। पौधों की सुरक्षा हेतु हमेशा उपलब्ध रहकर देखभाल करता है। क्लब अध्यक्ष शशि सिलाकारी ने वर्ष भर पर्यावरण संरक्षण हेतु 1000कापडे की बैग बाटने का बीड़ा उठाया है। कोषाध्यक्ष उषा चोबे ने जुलाई से अब तक लगाए गए पौधों की देखभाल का संकल्प लिया है। एवम् सचिव डॉक्टर निष्ठा नेमा ने मधुमेह पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कर इससे संबंधित स्वास्थ जानकारी सभी तक पहुंचाएगी। इस तारतम्य मे सेवा सप्ताह की सुनियोजित डिस्ट्रिक्ट के निर्धारित लक्ष्यों को ध्यान मे रखते हुए आर्या विदिशा सेवाएं दे रहा है। इन सेवा प्रयासों में रीजन चेयर पर्सन सुचिता सोनी जॉन चेयर पर्सन अभिलाषा बिंदल एफडीआई शशि अग्रवाल सहित क्लब आर्या के ज्यादा से ज्यादा सदस्यों का योगदान है। लायन मंजू पांडे रेखा श्रीवास्तव मीरा सिंह श्वेता देवलिया राजश्री कपूर सुलभा गानू छाया नामदेव आदि शामिल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here