

जिला स्तरीय रंगोली तथा कोलाज प्रतियोगिता आयोजित
सिवनी मालवा।
शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 -24 के अंतर्गत रंगोली एवं कोलाज प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में जिले के 10 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती वंदना सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवनी मालवा, श्रीमति श्रुति चौधरी सीईओ जनपद पंचायत सिवनी मालवा तथा श्रीमती संगीता यादव प्रभारी प्राचार्य नेहरू हायर सेकेंडरी स्कूल बानापुरा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार रघुवंशी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा कहा कि यह अवसर विद्यार्थी के संपूर्ण जीवनकाल में मधुर स्मृति के रूप में हमेशा जीवित रहते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पालीवाल ने कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि हमारे महाविद्यालय को दो जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जीतना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना। महाविद्यालय की युवा उत्सव प्रभारी डॉक्टर जया कैथवास ने युवा उत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एन ई एस महाविद्यालय नर्मदापुरम की तनिष्का पाल ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा की महक जाट ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा की विनीता लोवंशी ने प्राप्त किया। जिला स्तरीय कोलाज प्रतियोगिता में गर्ल्स महाविद्यालय सिवनी मालवा की तनुश्री पालीवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दीक्षा केवट ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान शासकीय नर्मदा महाविद्यालय की हर्षित वर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एसके अग्रवाल तथा नवनीत सोनारे ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मैनेजर, प्रतिभागी तथा महाविद्यालय के प्रो एससी अग्रवाल, प्रो. एसके अग्रवाल, डॉ एके यादव, डॉ एसके सोनी, डॉ मोहन सिंह गुर्जर, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ जया कैथवास, डॉ आरती पडियार, डॉ अनुराग पथक, श्रीमती विजयश्री मालवीय, कमल सिंह अहिरवार, प्रेम नारायण परते, रमाकांत सिंह, डॉ अतुल गौर, श्रीमती सुमन यादव, प्रशांत चौरसिया, डॉ रश्मि सोनी, नवनीत सोनारे, श्रीमती गीता डोंगरे, कैलाश गड़वाल, डॉ प्राची सिंह, रोहित मालवीय तथा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
