बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा राजस्थान साहित्य अकादमी के परदेशी पुरस्कार से सम्मानित

131

बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा राजस्थान साहित्य अकादमी के परदेशी पुरस्कार से सम्मानित

भवानीमंडी।
राजकीय सेठ आनंदीलाल पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमंडी में कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्रा एवं बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा को गुरुवार को राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा चुरू के दादाबाड़ी सभागार में आयोजित पुरस्कार सम्मान समारोह 2023-24 के अंतर्गत परदेशी सम्मान से सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।
शुभांगी को यह सम्मान राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण के कर कमलों से प्रदान किया गया।
समारोह में अकादमी की उपाध्यक्ष डॉ. सुनीता घोगरा सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी सहित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस सम्मान समारोह में शुभांगी को काव्य सृजन के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में करीब 70 लेखकों को सम्मानित किया गया जिनमें वेदव्यास डॉ. रणजीत व रत्न कुमार सांभरिया के नाम प्रमुख हैं।
शुभांगी को इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों एवं साहित्यिक संस्थाओं के लेखकों साहित्यकारों ने बधाईयां दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here