रासेयो कन्या इकाई अघिना- सलका ने चलाया स्वच्छता अभियान

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर रासेयो कन्या इकाई अघिना- सलका ने चलाया स्वच्छता अभियान

अघिना- सलका।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना, सलका रासेयो इकाई द्वारा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा 15 सितंबर से 2अक्टूबर 2023 तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 1अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभायी। इस दौरान छात्राओं ने अपने साथ अपने आस-पास के बच्चों ,महिलाओं एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता रैली,शपथ एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर श्रमदान किया।कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने बताया कि स्वच्छता हमारी जीवनशैली का अभिन्न अंग है और इसके लिए हम सभी को अपना योगदान देना होगा।जब समाज का हर व्यक्ति स्वच्छता के महत्व को समझेगा तभी स्वच्छ भारत मिशन सफल होगा।
इसी क्रम में 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर रासेयो इकाई ने पोस्टर, स्लोगन एवं दीवार लेखन कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया।इस कार्यक्रम में गुंजन पैंकरा, अनीता राजवाड़े, संजना देवांगन ,मोनिका कन्नौजिया,रीतिका केसरी, पुष्पा राजवाड़े, लक्ष्मनिया राजवाड़े, पूनम राजवाड़े, पिंकी यादव,ममता राजवाड़े, रीमा देवांगन, ज्योति राजवाड़े, ज्योति यादव,मोनिका राजवाड़े, प्रमिला प्रजापति, आरती गुप्ता, प्रिंसी गुप्ता, साक्षी गुप्ता, चिंतामणी राजवाड़े, रानी देवांगन, अंजलिना अंसारी,सीमा राजवाड़े, निर्मला, बबली राजवाड़े, अनुष्का सोनपाकर, रिंकी गुप्ता, सिमरन ठाकुर, अंसा यादव,पंछी गुप्ता एवं अन्य छात्राएं सक्रिय रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here