

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की आदमकद प्रतिमा होगी स्थापित
खंडवा।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली से अटल सरोवर नागचुन पर विराजमान होने वाली अटल जी की आदमकद प्रतिमा खंडवा पहुंच चुकी है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खंडवा के जन प्रतिनिधियों की विशेष मांग पर प्रतिमा विराजमान करने के लिए लाखों रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी। यह 14 फुट की विशालकाय आदम कद अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा शीघ्र ही अटल सरोवर पर स्थापित होगी। पुरातत्व संग्रहालय के पास प्रतिमा को लगाने को लेकर महापौर अमृता अमर यादव के निर्देश पर तैयारिया पूर्ण हो चुकी है। गुरुवार को यह प्रतिमा ग्वालियर से खंडवा पहुंची, जहां महापौर अमृता यादव व एमआईसी सदस्य निगम के अधिकारियों की देखरेख में प्रतिमा को क्रेन के माध्यम से पैडलस्थल पर रख दिया गया है। महापौर अमृता अमर यादव ने कहा कि अटल सरोवर पर सुंदर उद्यान निर्मित है वही अटल जी की प्रतिमा अटल वाटिका में स्थापित की जा रही है जहां एक सुंदर वाटिका का भी निर्माण शीघ्र किया जाएगा एवं यह प्रतिमा स्थल जनता को समर्पित किया जाएगा। अटल जी की प्रतिमा देखने के लिए महापौर अमृता यादव के साथ एमआईसी सदस्य राजेश यादव, सोमनाथ काले, विक्की बावरे, अनिल वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमर यादव, प्रवक्ता सुनील जैन, आशीष राजपूत, शालिग्राम पाटिल, निगम आयुक्त नीलेश दुबे, कार्यपालनयंत्री एचआर पांडे, राधेश्याम उपाध्याय उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
