राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

सिवनी मालवा।
शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार रघुवंशी तथा अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.रजनीश जाटव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ढांचा बनाया गया है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी अपनी रुचि एवं इच्छानुसार अपने विषय मेजर, माइनर, ओपन इलेक्टिव का चुनाव कर सकते हैं। विद्यार्थी जिस विषय का चुनाव मेजर विषय के रूप में करेगा इस विषय में ही वह स्नातकोत्तर डिग्री ले पायेंगे। अतः विषय का चयन बड़ी सावधानी से करना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ एके यादव ने व्याख्यान में बताया कि अब अंकों की बजाय क्रेडिट सिस्टम अपनाया गया है जिससे विद्यार्थी का समय व वर्ष खराब नहीं होगा। वह देश के किसी भी हिस्से में जाकर अपना अध्ययन निरंतर कर सकता है। युवा सारथी रवि कुशवाहा ने युवा सारथी योजना पर अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोजगार प्राप्त करने में यह नीति कारगर सिद्ध हो रही है। कार्यक्रम का संचालन भौतिक शास्त्र की सहायक प्राध्यापक श्रीमती सुमन यादव ने किया तथा प्रो. प्रशांत चौरसिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ अतुल गौर, प्रो. एस सी अग्रवाल, प्रो.एसके अग्रवाल, डॉ प्राची सिंह, डॉक्टर आरती पडियार, डॉ रश्मि सोनी, रोहित मालवीय, डॉ योगेश खंडेलवाल सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here