19 वर्ष बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता में अंजलि गोल्ड और इंडियन राउंड में मुस्कान कश्यप सिल्वर मेडल जीतकर पदक तालिका में श्रेष्ठ स्थान पर पहुंची

175

19 वर्ष बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता में अंजलि गोल्ड और इंडियन राउंड में मुस्कान कश्यप सिल्वर मेडल जीतकर पदक तालिका में श्रेष्ठ स्थान पर पहुंची

नर्मदा पुरम।
67वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का तीसरे दिन 19 वर्ष बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता में रिकर्व राउंड में अंजलि गोल्ड और इंडियन राउंड में मुस्कान कश्यप सिल्वर मेडल जीतकर पदक तालिका में श्रेष्ठ स्थान पर पहुंची।
नर्मदा पुरम संभाग में पूरी प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक 1 पदक जीतकर कुल टोटल प्रतियोगिता के 6 अपना पदकों पर कब्जा किया प्रतियोगिता के पहले ही दिन माधव शर्मा सिल्वर मेडल जीतकर जीत की विजय की शुरुआत की थी।
उल्लेखनीय है कि फील्ड आर्चरी में पहली बार नर्मदापुरम संभाग के सयुक्त संचालक ने खिलाड़ियों पर विश्वास किया और उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगिता में भेजा।
छात्रों ने भी विश्वास पर कायम रखा और पूरी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण 3 रजत और एक काँस्य के साथ 6 पदक जीतकर नर्मदा पुरम संभाग को टीम विजेता का भी खिताब दिलाया गया।
विगत 6 महीना से कोच गुंजन शर्मा, अश्वनी मालवीय एवं समय-समय पर अपने कोचिंग के हुनर सीखने के लिए सूरज नंद इन आई एस कोच नोडल विद्यालय पहुंचकर खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार कर रहे थे।
विश्वास से भरे इन खिलाड़ियों ने कोच की मानकों पर खरे उतरे और मेडल दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी । जहां खिलाड़ियों ने 1,2,3,स्थान प्राप्त किया वहीं प्रतियोगिता के चौथे और पांचवें स्थान पर भी नर्मदा परम के खिलाड़ी ही रहे।
दल के साथ खिलाड़ियों के विजय होने पर श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक नर्मदा पुरम निर्मल केलिव उपसंचालक नर्मदा पुरम, एसपीएस बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी, गजेंद्र सुराजिया संभागीय खेल अधिकारी, वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी, उमा पटेल जिला कीड़ा अधिकारी खेल एवं कल्याण विभाग, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सपना गिरधारी ,गोविंद, दीनदयाल यादव सहित समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here