

इटारसी से तीन खिलाडिय़ों का सब जूनियर नेशनल के लिए चयन
इटारसी।
हॉकी के सब जूनियर नेशनल वेस्ट जोन के लिए मध्यप्रदेश की टीम में इटारसी के तीन बच्चों का चयन हुआ है। हॉकी होशंगाबाद के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि नगर के खिलाड़ी ओम पटवा, सनी सेन और बालिका समीक्षा सराठे का चयन सब जूनियर नेशनल वेस्ट जोन राजनांदगांव के लिए हुआ है। वरिष्ठ खिलाड़ी एवं मार्गदर्शक एससी लाल, हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, अरुण रावर्ट, अजय अल्बर्ट, साजिद मलिक, आरिफ खान, रीतेश श्रीवास सहित खिलाडिय़ों ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
