

सामूहिक विवाह से सामाजिक बंधुओं का लाखों रुपए की बचत के साथ ही समय की बचत भी होगी : श्रीमती कमला सोनी
हरदा ।
समाज सेवी दीपांशु सोनी ने बताया की राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच समिति द्वारा निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन इंदौर में किया जाएगा। इसी तारतम्य में समिति के सम्मानिय
सदस्यों का ह्रदय नगर हरदा मे आगमन हुआ।समिति के सभी सदस्यों का स्वागत समारोह मानसरोवर होटल में राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच समिति द्वारा किया गया। जिसमें हरदा समाज की जिलाध्यक्ष श्रीमती कमला सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच समिति इंदौर द्वारा निशुल्क सामूहिक विवाह किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय कार्य हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम से सामाजिक बंधुओं का लाखों रुपए की बचत तो होती है साथ ही समय की बचत भी होती है। जिससे समाज और समृद्ध बनेगी। इस मौके पर श्रीमती पुष्पा सोनी, सचिव श्रीमती मनीषा सोनी, महामंत्री श्रीमती पूजा सोनी, श्रीमती वंदना सोनी, समाज के अध्यक्ष मदन लाल सोनी, जगदीश प्रसाद सोनी उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी, सचिव रामचंद्र सोनी, प्रहलाद सोनी, ओमप्रकाश सोनी, दीपांशु सोनी, अखिलेश सोनी, रितेश सोनी, संजय सोनी, मानस सोनी सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे । कैलाश सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदौर द्वारा प्रदेश संरक्षक पद पर लीलाधर सोनी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तथा
महिला विंग से श्रीमती सुधा ओम प्रकाश सोनी को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम
का सफल संचालन संजय सोनी द्वारा किया गया। आभार गणेश प्रसाद सोनी सचिव द्वारा किया गया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
