

आपदा प्रबंधन पर जागरूकता शिविर का आयोजन लायंस क्लब विदिशा मेंन के द्वारा स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में किया गया
विदिशा। आपदा प्रबंधन की जानकारी होना आज सभी के लिए नितांत आवश्यक है। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए लायंस क्लब सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में एक शिविर का आयोजन लायंस क्लब विदिशा मेंन के द्वारा किया गया। रीजन पीआरओ एवं लायंस क्लब विदिशा मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम लायंस क्लब अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में आपदा प्रबंधन एवं वृक्षारोपण से अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। आज के मुख्य वक्ता होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट महेश हनोतिया द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी देते हुए, यह बताया गया कि जैसे आप नदी में किसी को डूबने से बचा रहे हैं । तो पहले यह देखें कि आप बचाने में स्वयं सुरक्षित हैं या नहीं। स्वयं की सुरक्षा का भी आपको पहले ध्यान रखना है। इसी प्रकार से आपने अग्निकांड आदि कई आपदाओं के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित सभी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर जॉन चेयरपर्सन लायन योगेंद्र सिंह राणा ने आपदा पर जानकारी देते हुए वृक्षारोपण के महत्व से भी अवगत कराया। आपने बताया की आने वाले समय में ऑक्सीजन क्रेडिट कार्ड बनेंगे जो आपके लिए बहुत बड़े कमाई के साधन होंगे। वृक्षारोपण करना कमाई का एक बहुत बढ़िया जरिया बनने वाला है। अपने विदेश में ऑक्सीजन क्रेडिट कार्ड एवं कार्बन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी से उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया। जिसकी उपस्थित अध्यक्ष यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, क्लब कोषाध्यक्ष लायन राजाराम राजपूत, मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, लायन मीनल सिंह राणा, लायन रामू राम जाट, लायन संजय अहिरवार, लायन प्रीतम सिंह राय, शंभू सिंह रघुवंशी आदि लायन साथियों सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन राजाराम राजपूत ने किया । कार्यक्रम के अंत मे एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए वक्ताओं के साथ ही कार्यक्रम में सहभागिता हेतु उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
