राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और शास्त्री की जन्म जयन्ती मनाई

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और शास्त्री की जन्म जयन्ती मनाई

बरेली।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और सार्वजनिक जीवन में सादगी और शुचिता के प्रतीक भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयन्ती विष्णु इंटर कालेज, बरेली में बड़ी धूमधाम और उत्साह से मनाई गई।
सबसे पहले प्रातः विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों के साथ मिलकर प्रभात फेरी निकाली।
छात्र भारत माता राष्ट्रपिता और शास्त्री जी के चित्र के साथ मेरा माटी मेरा देश के अन्तर्गत अमृत कलश साथ लेकर भारत माता की जय, महात्मा गाँधी अमर रहें, शास्त्री जी अमर रहें, देश के शहीदों की जय का घोष करते विद्यालय के समीप में स्थित मलिन बस्ती पहुंचे और स्वच्छता ही सेवा का संदेश देकर
वहाँ स्वच्छता अभियान चलाया।
तदनन्तर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्रों, प्रधानाचार्य उपप्रधानाचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मियों के द्वारा भारतमाता, राष्ट्रपिता और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा।
छात्रों ने भावपूर्ण ढंग से बापू के प्रिय वैष्णव जन तो तेने कहिए भजन के साथ रामधुन गाई।
विद्यालय के शिक्षकों ने राष्ट्रपिता और शास्त्री जी के जीवन के अनछुए प्रसंगों को सुनाया।
सावर मती के संत तूने कर
दिया कमाल का छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर गाया।
वन्दे मातरम के बाद
छात्रों ने स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत विद्यालय परिसर में साफ सफाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here