पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

बोकारो।
दिनांक 3/10/2023 को सुबह दस बजे महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा स्वीच ऑन फाउंडेशन के सौजन्य से छात्र छात्राओं के बीच पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल धोरी क्षेत्र धोरी के स्टाफ ऑफिसर पर्यावरण श्री गौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।साथ में सीसीएल के ही पर्यावरण पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार भी मौयूद रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री गौरव कुमार ने कहा पर्यावरण संरक्षण हेतु बृक्षा रोपण बहुत ही कारगर उपाय कर। सीसीएल लगातार संस्था के साथ मिलकर का तरह कार्य कर रही है।
विशिष्ठ अतिथि अनिरुद्ध कुमार ने कहा जिस भगवान भोले नाथ ने विष पीकर सृष्टि की रक्षा किया था और नीलकंठ कहलाए।ठीक उसी तरह पेड़ पौधे भी वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड नामक जहीरिली गैस को पीकर हमे ऑक्सीजन के रूप में जीवन दायिनी अमृत प्रदान करते हैं।इसलिए पौधो का रोपण, सरंक्षण और नीलकंठ महादेव की तरह पूजा करनी चाहिए।
संस्था के महासचिव श्री भारती ने बताया की स्विच ऑन फाउंडेशन और सीसीएल के सहयोग से संस्था लगातार वायु प्रदुषण जागरूकता अभियान चला रही है।जिसके तहत क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य भी किया जा रहा है।
कार्यकर्म के अंत ने विद्यालय प्रांगण में अतिथियो और छात्र छात्राओं ने मिलकर सामूहिक रूप में पौधारोपण किया
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक सुरेश कुमार और घनश्याम जी ने सराहनीय सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here