लियाफ़ी का मनाया गया 59 वां स्थापना दिवस : नई कार्यकारणी घोषित

140

लियाफ़ी का मनाया गया 59 वां स्थापना दिवस : नई कार्यकारणी घोषित

खंडवा।
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा के अभिकर्ताओं व्दारा लियाफ़ी का 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया। वही एजेटों के हितों की रक्षा एवं परिवार की आकस्मिक सहायता हेतु लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) का पुनर्गठन कर नये पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी। यह जानकारी देते हुए नवनियुक्त मिडिया प्रभारी निर्मल मंगवानी ने बताया कि लियाफी नवनियुक्त अध्यक्ष विनीत धनवरिया एवं सचिव प्रदीप सिंह फरे कोषाध्यक्ष अमित सोनी व्दारा नगर के एक निजी परिसर में आयोजित गरिमामय आयोजन के दौरान लियाफी का पुनर्गठन कर नये पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी। श्री धनवारिया ने संरक्षक पद पर संजय चतुर्वेदी, दृगभान तिवारी, गोविंद मेहरवाल, उपाध्यक्ष पद पर कमलेश पाठक, महेश पालीवाल, अंतिम कोठारी, उपाध्यक्ष प्रभारी छनेरा शाखा अक्षय महेश जैन, उपाध्यक्ष प्रभारी पंधाना शाखा जयपाल चौहान, उपाध्यक्ष प्रभारी मूंदी शाखा संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष प्रभारी छैगांव माखन नितिराज सिंह तंवर, सह सचिव सतीश जायसवाल, प्रभारी खालवा शाखा भगवानदास पटेल एवं लियाफी के प्रचार प्रसार हेतु मीडिया प्रभारी पद के लिए अभिकर्ता निर्मल मंगवानी के नाम की घोषणा की। कार्यकारणी सदस्य के रूप में मुकेश गावशिंदे, वीर सिंह बामने, राजेश हीरोड़कर, संजय पंडित, गृषिभान तिवारी सतीश चांदना, विजय थदानी, नितिन पालीवाल, विनय सोनी, जयप्रकाश हिंगोरानी, विकास पटेल, मनोज मालाकार, हर्षवर्धन पाल, धर्मेंद्र महोदय, हरीश राठौर, संजय डोंगरे, हर्षवर्धन पाल, धर्मेंद्र महोदय, शैलेश पालीवाल, राहुल देवराम पटेल, दिनेश मालवीय, डा. पी. के.धर, सुधीर लोवंशी, शैलेश जैन, राजेंद्र सोलंकी धीरज नेगी, संजय शर्मा, राजेंद्र वाघे, किशोर कोचुरे, साधना परिहार, नम्रता सिसोदिया, शबीना सिद्दीकी, नेहा भंसाली आदि के नामों की घोषणा की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिकर्ता साथी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र सोमानी एवं आभार प्रदीप सिंह फरे ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here