महापौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

महापौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

खंडवा।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती के अवसर पर नगर निगम सभागृह मेें महापौर अमृता अमर यादव द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महापौर अमृता यादव ने कहा कि हमारा शहर स्वच्छ रहेगा तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे। आप सभी सफाई मित्रों के कारण शहर स्वच्छता की ओर लगातार अग्रसर हो रहा है। आप सभी बधाई के पात्र हैं। अपनेे दायित्व एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए शहर को और अच्छा स्वच्छ बनाकर स्वच्छता में खंडवा को नंबर वन बनाने का प्रयास करें। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर महापौर अमृता अमर यादव ने सभी अधिकारी कर्मचारीगणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। आयोजित कार्यक्रम में महापौर अमृता यादव के साथ आयुक्त नीलेश दुबे, उपायुक्त प्रदीप जैन, कार्यालय अधीक्षक कमल रघुवंशी, झोन प्रभारी अजय पटेल, मनीष पंजाबी, जाकिर अहमद, भुवन श्रीमाली, सखाराम भट्ट, धीरज दवे, अश्विनी कुमार वर्मा, राकेश राजपुत, चित्रदीप डहरवार, मोहन गाड़े, पियूष विश्वकर्मा सहित निगम के सफाई कर्मचारीगण उपस्थित थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here