सेवा सप्ताह हेतु रीजन इंडिगो की रीजन स्तर की मीटिंग हुई आयोजित

सेवा सप्ताह हेतु रीजन इंडिगो की रीजन स्तर की मीटिंग हुई आयोजित

विदिशा। सेवा सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किस प्रकार से मनाया जाए। इसकी योजना बनाने के लिए रीजन इंडिगो की मीटिंग प्राईड होटल विदिशा में आयोजित की गई। रीजन इंडिगो रीजन पीआरओ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस मीटिंग का आयोजन रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी ने किया । जिसमें सभी लायन पदाधिकारीयों के साथ विचार विमर्श के पश्चात निम्न प्रस्ताव पास किए गए।
2 अक्टूबर को दोपहर में 4:00 बजे शहरी वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों का सम्मान एवं स्वच्छता की लेक्चर
3 अक्टूबर को बालवीहार में पौधारोपण
एवं कपड़ों के थैले सब्जी मंडी में वितरित करेंगे
4 अक्टूबर को नेत्र रेसिपी सद्गुरु सेवा ट्रस्ट डंडापूरा में
5 अक्टूबर को युथ के लिए महाराणा प्रताप कॉलेज में कैरियर कॉउन्सिलिंग एवं ट्रैफिक रूल्स की वर्कशॉप
6 अक्टूबर को डायबिटिक कैंप लगवाना है सभी क्लब अपना पर्सनल जहां भी करते आ रहे वही करे
7 अक्टूबर फूड फॉर हंगर की गतिविधि सभी क्लब आपका पर्सनल आप कर सकते हैं जहां भी करते आए हैं या जहां भी करना चाहते हैं
8 अक्टूबर सभी क्लब प्रेसिडेंट अपने क्लब में रक्तदान के लिए बात करें और हम सभी गवर्नमेंट हॉस्पिटल जाएंगे रक्तदान के लिए अपना क्लब बैनर जरूर साथ में लाएं।
रीजन इंडिगो रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी एवं एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, के साथ ही निम्नानुसार लायंस पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। रीजन इंडिगो कोऑर्डिनेटर लायन मुदित बंसल, जॉन चेयर पर्सन लाइन अभिलाषा बिंदल, जीएमटी कोकोऑर्डिनेटर लायन शशि अग्रवाल, जीएसटी को कोऑर्डिनेटर लायन अजय साहू,डिस्ट्रिक्ट को को चेयरपर्सन डायबिटिक लायन कमलेश सोनी, लायंस क्लब संघमित्रा के अध्यक्ष लायन सुशीला ठाकुर, लायंस क्लब सनराइज अध्यक्ष लायन अमोल अग्रवाल आदि कार्यक्रम के अंत मैं लायन सुचिता सोनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here