

सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब विदिशा मेंन ने मनाई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती
विदिशा। आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती है। इस दिवस को लायंस क्लब विदिशा मेंन ने बहुत ही सद्भावनापूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। लायंस क्लब विदिशा मीडिया प्रभारी एवं रीजन पीआरओ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि क्लब इस गतिविधि को हर वर्ष बहुत ही धूमधाम से मनाता हैं। सेवा सप्ताह के अंतर्गत भी इस गतिविधि को मनाया जाना था। उसी क्रम में आज लायंस मेंबर नीमताल पर एकत्रित हुए और वहां पहुंचकर लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं महाराणा प्रताप कॉलेज संचालक लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। आपके साथ ही सर्विस एक्टिविटीज चेयरपर्सन एवं कैबिनेट एडिशनल सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सराफ प्रिंस, जॉन चेयर पर्सन लायन योगेंद्र सिंह राणा ,कार्यक्रम प्रभारी लायन पी एस रैकवार, क्लब सचिव लायन शाश्वत शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन राजाराम राजपूत, मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, सह सचिव लायन अभय राज पचौरी आदि लायंस साथियों ने, पदाधिकारीयों ने भी माल्यार्पण किया। आज के दिन इन महान पुरुषों को याद करते हुए उनके महान कार्यों को सभी ने अपने-अपने उद्बोधन में व्यक्त किया और उनसे प्रेरणा लेने का आवाहन किया । कार्यक्रम के अंत में लायंस सचिव लायन शाश्वत शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
