लायंस क्लब विदिशा उद्यान मे शनि मंदिर के पास लायंस क्लब ने चलाया स्वच्छता अभियान

लायंस क्लब विदिशा उद्यान मे शनि मंदिर के पास लायंस क्लब ने चलाया स्वच्छता अभियान

विदिशा। महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जो देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उसके एवं लायंस क्लब सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब विदिशा ने चलाया स्वच्छता अभियान। लायंस क्लब विदिशा के मीडिया प्रभारी एवं रीजन पीआरओ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि आज के दिन सभी लायंस पदाधिकारी बेतवा किनारे घाट के पास शनि मंदिर के पास स्थित स्थित लायंस क्लब विदिशा के उद्यान में पहुंचे। सभी पदाधिकारीयों ने एवं सदस्यों ने अपने-अपने हाथ में झाड़ू लेकर उद्यान की साफ-सफाई की और उद्यान के साथ ही, जब उन्होंने देखा कि बाहर जो रोड है ।जो महिलाओं के स्नान घाट की ओर जाता है। वह बहुत गंदा पड़ा है। उसकी भी सफाई की। कचरा एकत्रित कर जलाया गया। उसका उचित निष्पादन किया गया। उद्यान में भी महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। इस अभियान में लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं महाराणा प्रताप कॉलेज संचालक लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, सर्विस एक्टिविटी चेयरपर्सन एवं एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, जॉन चेयर पर्सन लायन योगेंद्र सिंह राणा ,कार्यक्रम प्रभारी लायन पी एस रैकवार, क्लब सचिव लायन शाश्वत शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन राजाराम राजपूत, मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ,लायन अभय राज पचौरी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब कोषाध्यक्ष राजाराम राजपूत जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here