

आर्चरी में माधव ने खाता खोला : रजत पदक जीतकर मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान पर अपनी जगह बनाई
शुजालपुर।
67वीं राज्य स्तरीय फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता सुजालपुर में नर्मदा पुरम संभाग की टीम से 14 वर्ष बालक की टीम में माधव शर्मा ने रजत पदक जीतकर मध्य प्रदेश के द्वितीय स्थान पर अपनी जगह बनाई
अश्वनी मालवीय ने बताया की सुजालपुर में फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता में नर्मदा पुरम संभाग दाल गुंजन शर्मा एवं कोच सूरज नंद एनआईओएस कोच की मार्गदर्शन में भाग ले रहा है जिसकी आज पहले ही दिन माधव शर्मा ने रजत पदक जीतकर संभाग के खिलाड़ियों का हौसला तो बढाया ही साथ ही मध्य प्रदेश के सिल्वर मेडल में अभी बना लिया
खिलाड़ी के पदक प्राप्त होने पर श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम, निर्मल कैलिब उपसंचालक संचालक ,गजेंद्र स्वराज संभागीय खेल अधिकारियों, बंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारियों ने बधाई दी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
