एन.एस.एस. इकाई द्वारा स्‍वच्‍छता अभियान एव गांधी जयंती मनाई

एन.एस.एस. इकाई द्वारा स्‍वच्‍छता अभियान एव गांधी जयंती मनाई

इटारसी।
गॉंधी जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 30.09.2023 एवं दिनांक 01 एवं 02 अक्‍टूबर, 2023 को महाविद्यालय के एन.एस.एस. स्‍वयं सेवकों द्वारा स्‍वच्‍छता जागरूकता रैली एवं स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय परिसर एवं आस-पास को प्‍लास्टिक मुक्‍त एवं खरपतवार मुक्‍त करने के लिए श्रमदान किया गया। प्राचार्य श्री आर.एस. मेहरा ने छात्राओं से परिसर को प्‍लास्टिक मुक्‍त रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिखा गुप्‍ता ने परिसर एवं अपने आस-पास कूड़ा करकट को जमा न करने की सलाह दी। एन.सी.सी. प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने डेंगू से बचाव के तरीके बताये। महाविद्यालय के सभी प्राध्‍यापकगण एवं छात्राओं ने स्‍वच्‍छता अभियान में भागीदारी निमायी। महात्‍मा गांधी की जयंती पर माल्‍यार्पण किया गया। इस अवसर पर डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि गांधी जी हमारे प्रेरणा स्‍त्रोत है, इनके विचारों को ग्रहण कर हमें भविष्‍य आगे बढ़ना चाहिए।

डॉ. आर. एस. मेहरा
प्राचार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here