

रासेयो स्वयंसेविकाओं ने चलाया पोषण जागरूकता अभियान
अघिना, सलका ।
शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अघिना, सलका ,विकास खंड भैयाथान, जिला-सूरजपुर छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह 1सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक पोषण जागरूकता अभियान चलाकर लोगोें को पोषण आहार संबंधित जानकारी देकर कुपोषण से बचने का संदेश दिया।
कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने छात्राओं को बताया कि इस वर्ष पोषण माह का थीम है- ‘सुपोषित साक्षर भारत, सशक्त भारत’ अर्थात सुपोषित पढा-लिखा और सशक्त। पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को सुपोषित कर देश को कुपोषण मुक्त बनाना है।
पोषण माह के तहत छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन,मेहन्दी,अनाजों से पोषण थाल,पोषण रंगोली एवं दीवार लेखन के माध्यम से पोषण जागरूकता अभियान चलाया।जागरूकता अभियान में चिंतामणी राजवाड़े, सुजाता ठाकुर,पूनम राजवाड़े, रीतिका केसरी, अंजली ठाकुर, प्रीति राजवाड़े, रीता राजवाड़े, मान्ती ,अनीता राजवाड़े, गुंजन पैंकरा,अनुष्का सोनपाकर, शैली यादव, ज्योति राजवाड़े, संजना देवांगन, रीमा देवांगन,प्रमिला प्रजापति, साक्षी गुप्ता, काजल यादव,पंछी गुप्ता, सीमा राजवाड़े, कीर्ति ठाकुर, नेहा गुप्ता, श्वेता सिंह,गायत्री राजवाड़े एवं अन्य छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभायी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
