

मध्य प्रदेश मीडिया संघ की अनुकरणीय पहल : लावारिस दिवंगतो की आत्म शांति के लिए विधिवत श्राद्ध तर्पण एवं पिंडदान किया जायेगा
खंडवा।
श्राद्ध पक्ष के अवसर पर खंडवा में मध्य प्रदेश मीडिया संघ व खंडवा पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला व पत्रकार साथियों द्वारा एक अनुकरणीय पहल की जा रही है जिसके अंतर्गत देश प्रदेश से खंडवा में आए हुए। वह लोग जो कि किसी कारणवश अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए। जिनका की लावारिस शवों के अंतर्गत अंतिम क्रियाकर्म समाजसेवियों द्वारा निःस्वार्थ भाव से किया गया। उन सभी दिवंगतों की आत्म शांति के लिए विधिवत ब्राह्मणों द्वारा श्राद्ध तर्पण एवं पिंडदान के कार्यक्रम का 13 अक्टूबर तिथि चौदस के दिन तर्पण एवं पिंडदान कार्यक्रम प्रातः 9 बजे आयोजन किया जा रहा है। वही इस अवसर पर वह सभी समाज सेवी जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अंतिम संस्कारों में सहयोग किया अथवा सहयोगी रहे जैसे कि पुलिस, जीआरपी के जवान, शव वाहिनी के साथी, डायल हंड्रेड के उन सभी साथियों का सम्मान किया जाएगा। इस पावन कार्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला शर्मा जी व उनके सहयोगियों के द्वारा श्राध्द कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग किया जाएगा। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला मीडिया प्रभारी अनवर मंसूरी में बताया की इस कार्यक्रम के द्वारा अध्यक्ष पंडित श्याम शुक्ला व साथियों द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि सभी मनुष्यों को श्रद्धा पक्ष के अवसर पर मोक्ष, तर्पण व तृप्ति प्राप्त होनी चाहिए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
