जन अभियान परिषद ने छेड़ा सफ़ाई अभियान

101

जन अभियान परिषद ने छेड़ा सफ़ाई अभियान

केसला।
आज केसला विकासखंड में सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत केसला के ताकू रोड पर स्थित नाडेप जहां पर कि गांव के निवासी कचरा इकट्ठा करते हैं, वहाँ की साफ सफाई का कार्य किया गया| बारिश के मौसम में नापेड के चारों ओर झाड़ियां उग जाने के कारण लोगों ने कचरा वहाँ न डालकर आसपास के क्षेत्र में डालना चालू कर दिया था इसलिए आज वहां पूरी झाड़ियों को साफ कर लोगों को नापेड में कच्चा डालने के लिए प्रेरित किया गया और समझाइए दी गई कि कचरे को अपने आसपास इसलिए भी ना डालें कि उससे कई तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं| नापेड में कचरा डालने के बाद उससे खाद बनाई जा सकती है और उसे खाद को किसानों के द्वारा अपनी खेती में भी उपयोग में लाया जा सकता है| सभी विद्यार्थियों ने कचरा साफ करके घास फूस को नापेड में डाला और बहुत ही उत्साह के साथ सभी विद्यार्थियों के द्वारा Siva कार्य किया गया| विकासखंड समन्वयक विवेक मालवीय, मेंटर सुमन सिंह, त्रिलोक चंद्र मनवारे और वैंकेट चिमानिया के सहयोग से इस गतिविधि को सफल बनाया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here