

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सूलिया में वरिष्ठ मतदाताओं का किया सम्मान
भवानीमंडी।
भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र सूलिया विधानसभा मतदान बूथ भाग संख्या 28 पर अंतर्राष्टीय वृद्ध दिवस मनाया गया। जिसमें 80 और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में बूथ लेवल ऑफिसर राजेश कुमार शर्मा में उन्हें होम वोटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो मतदाता बूथ तक वोट देने नहीं आ पाते उनके लिए घर बैठे ही मतदान की सुविधा मिल रही है जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी हो सके।दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, मतदान केंद्र पर रेम्प बनाया है आदि महत्वपूर्ण बातें बताई गई। बी एल ओ शर्मा ने बताया कि चुनाव में वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने हेतु अनेक सुविधाएं दी गई है ।
सम्मान समारोह में बी एल ओ राजेश कुमार शर्मा पटवारी
रुड़मल गुर्जर सरपंच सूलिया बहादुर सिंह लौर उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
