

सनाढय ब्राह्मण सभा ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस कार्यक्रम के तहत समाज के 15 वृद्धो के आवासों पर पहुंचकर सम्मानित किया
इटारसी।
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस कार्यक्रम के तहत सनाढ्य ब्राह्मण सभा इटारसी ने समाज के वयोवृद्ध परिजनों का 29सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन दिवसीय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।
सभा के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 15 व्योवृद्ध परिजनों के आवासों पर पहुंचकर, उनकी अतीत में समाज एवं परिवार को दी गई अतुलनीय स्वर्णिम सेवाओं को याद कर सनातन परंपरा से सम्मानित किया।
सभा के प्रवक्ता दिलीप शर्मा ने सम्मानित हुए सदस्यों की जानकारी देते हुए बतलाया कि शारदबाई शर्मा आयु 94 वर्ष , भीलाखेड़ी,द्वारका प्रसाद भारद्वाज 92 वर्ष, बालकृष्ण नगाइच 88 बर्ष , इटारसी मदन मोहन तिवारी 86 वर्ष, मेहरागांव, त्रिवेणी बाई दुबे 86 वर्ष,जमानी, रामगोपाल त्रिपाठी 84 वर्ष इटारसी गुलाबचंद मिश्रा 84 वर्ष धुरपन आज्ञाराम शर्मा 82 वर्ष घाटली उषा तिवारी 82 वर्ष मेहरागांव गोविंद प्रसाद दीक्षित 78 वर्ष बिट्टन बाई शर्मा 78 वर्ष इटारसी शारदाबाई मिश्रा 78 वर्ष धुरपन मालती देवी ढिमोले 76 वर्ष मथुरा प्रसाद शर्मा 75 वर्ष इटारसी रमाकांत भारद्वाज 75 वर्ष पथरोटा को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाली वृद्ध जनों ने भाव-विभोर होकर सनाढ्य ब्राह्मण सभा के वृद्ध जनों में उत्साह वर्धन करने वाले कार्यक्रम की सराहना की एवं आशीर्वाद दिया।
प्रतिनिधि मंडल में जयंत शर्मा ,मुकेश पाराशर, जुगल किशोर शर्मा, शिवनारायण बुधोलिया ,अनिरुद्ध चंसौरिया, महादेव प्रसाद शर्मा ,बृज किशोर शर्मा, घनश्याम शर्मा ,संतोष शर्मा, महेंद्र पचौरी, प्रशांत चौबे, आशुतोष दुबे, राजकुमार दुबे आदि की सहभागिता रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
