विकासपुरी दिल्ली की राधा गोयल होंगी सम्मानित

356

विकासपुरी दिल्ली की राधा गोयल होंगी सम्मानित

हौसलों के हमसफर पुस्तक का विमोचन एवं स्वागत समारोह कार्यक्रम

दिल्ली।
देश की सर्वोच्च साहित्यिक संस्था *साहित्य उपवन रचनाकार मंच* के तत्वाधान में *हौसलों के हमसफ़र* पुस्तक के विमोचन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन आगामी 8 अक्टूबर को गांधी साहित्य उपवन रचनाकार मंच द्वारा शानदार एक वर्ष पूर्ण किए जाने पर कार्यक्रम को भव्य वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
आईटीओ, नई दिल्ली के निकट गांधी शांति प्रतिष्ठान के सुंदर सभागार में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा ।
इस शानदार कार्यक्रम में उन कवियों,शायरों एवं साहित्यकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने मंच द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित “हौसलों के हमसफ़र” कार्यक्रम में पद्मश्री प्राप्त महान उन विभूतियों… जो जन मानस की नज़रों से ओझल रहे हैं और जिन्होंने हमारे देश के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अविश्वसनीय कार्य कर दिखाया है, उनके कार्यों को साहित्य की विभिन्न विधाओं के माध्यम से उजागर करने का प्रयास किया है।
इस कार्यक्रम में “हौसलों के हमसफ़र” पुस्तक का विमोचन साहित्य की महान हस्तियों द्वारा किया जा रहा है साथ ही देश के चुनिंदा एवं श्रेष्ठ रचनाकार… जिन्होंने इस पुस्तक को संवारने में अहम भूमिका अदा की है, उन्हें मंच की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सचिव हिंदी साहित्य अकादमी आ.जीतराम भट्ट जी करेंगे। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि गणों में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सविता चढ्ढा जी, डॉ. पुष्प सिंह बिसेन जी, डॉ. इंदिरा मोहन जी, आ.रेणू हुसैन जी, डॉ राकेश सक्सेना जी, डॉ.सुनीता सक्सेना जी, और ट्रू मीडिया के संपादक आ. ओमप्रकाश प्रजापति जी के अलावा अन्य ख्याति प्राप्त साहित्यकार,कवि, शायर एवं लेखक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में अपने आप में अध्यक्ष आ. रोहित जी, आ. कुसुम लता ‘कुसुम’ जी,प्रिय बहन मिश्रा संगीता जी, आ. सुधा बसोर सौम्या जी, और आ. आर. डी. गौतम विनम्र भाई जी आ. चौहान भाई जी के साथ मंच की टीम दिन-रात मेहनत कर रही है ।
मुझे भी इसमें प्रतिभाग करने का सुअवसर प्राप्त हुआ इसके लिए मैं मंच की आभारी हूँ ।

राधा गोयल,विकासपुरी,दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here