आक्रोशित किसानों नें किया बिजली विभाग का पुतला दहन

44

आक्रोशित किसानों नें किया बिजली विभाग का पुतला दहन

इटारसी।
गुर्रा सबस्टेशन क्षेत्र अंतर्गत अनेकों गांवों में ब्लैक आउट होनें से किसानों का आक्रोश गुर्रा सबस्टेशन पर फूट पड़ा । शाम 7 बजे किसान संघ नें प्रदर्शन करके पुतला दहन किया । भारतीय किसान संघ नें बिजली विभाग का पुतला दहन करके बड़े आंदोलन करनें की चेतावनी दी है ।

1 घंटे जेई को घेरा
करीब 1 घंटे गुर्रा सबस्टेशन के समक्ष किसानों नें जेई शुभम कुमार से चर्चा की, संतुष्टिजनक जबाब नहीं मिलनें पर किसानों नें बिजली कंपनी का पुतला दहन किया । मौके पर गुर्रा थाना प्रभारी श्री आकाश शर्मा एवं पुलिस बल उपस्थित रहा ।

ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली सप्लाई बाधित
ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली सप्लाई दो दिनों से ध्वस्त है । दो दिन से पूरी रात के समय बिजली सप्लाई बंद होनें से ग्रामीण परेशान है । मौसम के बदलने से फिर एक बार बीमारियों का दौर प्रारंभ हो चुका है ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग,बच्चे,महिलाएं भीषण गर्मी में रात गुजारनें को मजबूर है ।

48 घंटों में 5-6 घंटे ही चली घरेलू बिजली
पिछले 48 घंटों में सिर्फ 5-6 घंटे ही घरेलू बिजली सप्लाई चालू रही इसके अलावा गांवों में ब्लैक आउट रहा । जिससे नाराज किसानों नें बिजली कंपनी का पुतला दहन करके आक्रोश व्याप्त किया है ।

खेतों में भी नहीं मिल पा रही पर्याप्त बिजली
किसानों की धान पकनें की कगार पर है, भीषण गर्मी में पानी की भी आवश्यता है, किंतु खेत की सप्लाई भी सुचारू नहीं होनें से धान खराब होने की कगार पर है ।

ये रहे उपस्थित
भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन में जिला सहमंत्री रजत दुबे,संभाग मंडी प्रभारी श्री श्यामशरण तिवारी,जिला बिजली प्रभारी सरदार यादव,जगदीश कुशवाहा,राजेश दुबे,नीतेश दुबे,कमल गालर,राजकुमार चौधरी, योगेश चौरे,ललित दुबे,सीताराम सराठे,बसंत गालर,सद्दाम पटेल,सुरेन्द्र चौरे,सुनील चौधरी,पिंटू चौधरी,प्रदीप चौधरी,लक्ष्मीनारायण चौधरी,संजू मेहतो,वंश दुबे एवं अन्य किसान उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here