जोन चेयर पर्सन लायन अभिलाषा बिंदल की आधिकारिक यात्रा हुई संपन्न

439

लायंस क्लब विदिशा आर्या के रीजन इंडिगो जोन 1 की जोन चेयर पर्सन लायन अभिलाषा बिंदल की आधिकारिक यात्रा हुई संपन्न

विदिशा।
रीजन इंडिगो जोन एक की जोन चेयर पर्सन लायन अभिलाषा बिंदल की आधिकारिक यात्रा होटल प्राईड में लायंस क्लब विदिशा आर्या द्वारा आयोजित की गई। लायंस क्लब रीजन पीआरओ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों को मंचासीन किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन शशि सिलाकारी द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा की गई। स्वागत गीत लायन मंजू पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया। पश्चात ध्वज वंदना का वाचन लायन रितु देवलिया ने किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष शशि सिलाकारी ने दिया। सचिव लायन निष्ठा नेमा द्वारा विगत 3 माह में की गई गतिविधियां सदन मे प्रस्तुत की गई। कोषाध्यक्ष लायन उषा चोबे ने सदन के सामने क्लब का बजट प्रस्तुत किया। सदन मे उपस्थित सर्विस एक्टिव चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने अपना मार्गदर्शन दिया। एवम आर्या के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।लायन अजय साहूजी ने भी अपनी बात रखते हुए आर्या के सेवा प्रयास की सराहना की। इसी तारतम्य मे वरिष्ठ लायन सुषमा बिरथरे जी ने भी आर्या के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। जोन चेयरपर्सन का जीवन परिचय लायन संध्या कौशल ने प्रस्तुत किया।जोन चेयर पर्सन लायन अभिलाषा जी ने अपने उद्बोधन में आर्या क्लब की सराहना करते हुए कहा कि कहा कि डिस्ट्रिक्ट में आर्या विदिशा का विशेष स्थान है। लायन अध्यक्ष ने कहा कि आर्या क्लब ने पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुए 1000कपड़े के थैले सब्जी बालों को और फ्रूट्स बेचने वालो को देने का संकल्प लिया है। स्मृति चिन्ह के बाद आभार लायन राजश्री कपूर ने व्यक्त किया। लायन शशि अग्रवाल एफडीआई ने कार्यक्रम की शानदार संचालन कर एक सूत्र में बंधकर रखा।इस अवसर पर सुलभा गानू, श्वेता देवलिया, अभिलाषा पारासर,रेखा श्रीवास्तव, मेघा दुबे, मीरा सिंह,छाया नामदेव, अर्चना सोनी, कल्बे हारून, मुदित बंसल, रागनी मिश्रा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here