श्राद्ध पक्ष के 16 दिन लायन्स भोजन सेवा केंद्र खण्डवा में रहेगी धूप दीप भोग लगाकर गरीबों को अन्नदान की सुविधा : 200 से अधिक व्यक्ति पाते है प्रतिदिन निः शुल्क भोजन

96

श्राद्ध पक्ष के 16 दिन लायन्स भोजन सेवा केंद्र खण्डवा में रहेगी धूप दीप भोग लगाकर गरीबों को अन्नदान की सुविधा : 200 से अधिक व्यक्ति पाते है प्रतिदिन निः शुल्क भोजन

खण्डवा।
पितृ पर्व के 16 दिन पितृ देवताओं को समर्पित होते हैं। पौराणिक मान्यताओं अनुसार इन दिनों में अपने पितरों की तिथि के दिन श्राद्ध कर्म एवं गरीबों जरूरतमंदों को भोजन वस्त्र दान करने से पितरों की आत्माओ को शांति मिलती है और वो प्रसन्न होते है। उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। विगत 23 वर्षों से लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजो के परिजनों व जरूरतमन्दों को नियमित निःशुल्क भोजन कराया जाता है। जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया कि प्रतिवर्ष श्राद्ध पक्ष में रसोई में श्राद्ध कर्म के साथ गरीबों जरूरतमंदों को अन्नदान, वस्त्रदान, गौसेवा, पक्षियों की सेवा, ब्राम्हण भोज आदि दान धर्म की व्यवस्था रहती है।प्रतिदिन 200 से अधिक जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन परोसने वाली लायन्स भोजन सेवा केन्द्र जिला चिकित्सालय परिसर में पितृपक्ष के दिनों में विशेष भोजन खीर, पूरी, भुजिया नमकीन, दाल, चावल, सब्जी आदि भोजन प्रतिदिन बनाया जाता है। लायन्स भोजन सेवा केंद्र जिला चिकित्सालय परिसर खण्डवा में न्यूनतम 1100 की सहयोग राशि भी स्वीकार की जावेगी। वही दानदाताओ की इच्छा अनुरूप खाने का मीनू परिवर्तन भी कर देते हैं। मीनू अनुसार सहयोग राशि दान कर सकते हैं। दान के पूर्व परिवार के लोगों को अपने पितरों के चित्र पर धूप, दीप,भोग लगाने की व्यवस्था भी केंद्र में रहती है। लायन्स भोजन सेवा केंद्र के गांधी प्रसाद गदले, नारायण बाहेती, राजीव शर्मा, राजीव मालवीय, घनश्याम वाधवा, मधुबाला शेलार व लायन सदस्यों को मनचाही तिथि पर श्राद्ध के दौरान किसी भी तिथि को भोजन करने हेतु पूर्व सूचना दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here