शतरंज प्रतियोगिता में कु. हेमा पटेल का संभाग में चयन

169

शतरंज प्रतियोगिता में कु. हेमा पटेल का संभाग में चयन

इटारसी।
भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले की लगभग दस टीमों ने भाग लिया। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की छात्रा कु. हेमा पटेल, कु. सुहानी बड़क़ुर, कु. सुरभि राजपूत एवं कु. पलक पूर्वी ने भाग लिया। जिसमें महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ाधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट ने बताया कि कु. हेमा पटेल का चयन जिले की टीम में हुआ है, वह नर्मदापुरम जिले का प्रतिनिधित्व कर दिनांक 05.10.2023 को श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गंजबासौदा, विदिशा में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने छात्रा को बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की। डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, श्री स्नेहांशु सिंग, श्री रविन्द्र चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार आदि सभी प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here