

शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा शतरंज में प्रथम
सिवनी मालवा।
शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा के छात्र अभिषेक प्रजापति जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता हुआ। उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रौशन कर गौरवान्वित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार रघुवंशी ने खिलाड़ियों के विजेता होने पर खुशी जताई, बधाई दी एवम प्रोत्साहित किया।महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ अनुराग पाठक ने बताया के महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं पिछले साल से ही कड़ी मेहनत कर रहे थे। यहा से टीम में चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में खेलेंगे। इस अवसर पर डॉ कल्पना स्थापक, डॉ ए के यादव, प्रो एस.सी अग्रवाल, डॉ एस के सोनी, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ मोहन सिंह गुर्जर, प्रशांत चौरसिया, डॉ जया कैथवास, डॉ आरती पडियार, श्रीमती विजयश्री मालवीय, श्री कैलाश गड़वाल, श्री नवनीत सोनारे एवम समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्रो के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
