निशुल्क स्कूल स्क्रीनिंग का आयोजन किया

89

निशुल्क स्कूल स्क्रीनिंग का आयोजन किया

इटारसी।
आज दिनांक 29/09/2023 को दिन शुक्रवार को सेवा सदन प्राथमिक आंख जांच केंद्र इटारसी,वेन गिविंग फाउंडेशन, मिशन फॉर विजन तथा बाबा गोदड़ी वाला धाम के सहयोग द्वारा सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क स्कूल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया जिसमें 193 बच्चों के नेत्रों की जांच ऑप्टोमेट्रिस्ट श्री सत्यवीर सिंह द्वारा की गई। जिसमे 22 बच्चों को दृष्टिदोष पाया गया। परियोजना समन्वयक प्रिंश बेलवंशी ने सभी बच्चो को आंख सम्बन्धित बीमारियों तथा बचाव की जानकारी दी। इटारसी सेवा सदन आंख जांच केंद्र से कम्युनिटी हेल्थ वर्कर सुश्री कनक ठाकुर, डाटा एंट्री ऑपरेटर शेल्जा परियोजना समन्वयक प्रिंस बेलवंशी उपस्थित रहे। जिसमे विशेष रूप से बाबा गोदड़ी वाला धाम से वरिष्ठ समाजसेवी सन्मुखदास चेलानी, अग्नेश पटेल, तथा समस्त स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here