

केन्दुढार विद्यालय में “मेरी माटी मेरा देश” पर विविध कार्यक्रम आयोजित
सरायपाली।
मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत शास.प्राथमिक शाला एवम् उच्च प्राथमिक शाला केन्दुढार में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें गली भ्रमण कर घर घर से मिट्टी और अनाज इकट्ठा कर अमृत कलश का निर्माण किया गया।पोस्टर लेखन,चित्रकला,कविता वाचन,पेंटिंग,नारा लेखन और जुलूस निकालकर कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम शाला प्रांगण में शिक्षक सुंदर लाल डडसेना ने मेरी माटी मेरा देश विषय पर प्रकाश डालते हुए अपनी स्वरचित कविता से विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश रे संगी,बदल रहा परिवेश रे संगी।घर घर से अनाज,गांव गांव से मिट्टी लेकर,मना रहा अमृत महोत्सव,अपना भारत देश रे संगी।।शिक्षिका अनुपमा नायक ने मेरी माटी मेरा देश के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए गुमनाम नायकों और शहीदों को श्रद्धांजलि देना है।सभी शिक्षकों और बच्चों ने अपने हाथों में मिट्टी का दीया जलाकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने को साकार करने,गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने,देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने,भारत की एकता को सुदृढ़ करने,रक्षा करने वालों का कर्तव्य निभाने की शपथ प्रधान पाठक द्वय के निर्देशानुसार शिक्षकों,बच्चों,रसोईया एवम ग्रामीणों ने ली।सभी बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत गाकर ग्राम भ्रमण करते दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका के लिए हर घर से मिट्टी लिया गया।इस अवसर पर प्रधान पाठक द्वय मजहरुल हक उस्मानी और चंदन सिंह रात्रे के अलावा संकुल समन्वयक देवानंद नायक,सौभाग्य भोई,अनुपमा नायक,सुलोचना मांझी,सुंदर लाल डडसेना के साथ ही साथ चारों रसोईया और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुन्दर मधुर ने किया।आभार प्रदर्शन देवानंद नायक ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
