

अंतर्राष्ट्रीय महिलाकाव्य मंच स्वर अंजलि की मासिक गोष्ठी सम्पन्न
जबलपुर।।
अंतर्राष्ट्रीय महिलाकाव्य मंच स्वर अंजलि जबलपुर इकाई की सितंबर माह की मासिक गोष्ठी सम्पन्न हुई ।
इस अवसर पर गणपति जीकी वंदना के साथ संस्था की अध्यक्ष डॉ सुषमा खरे ने भजन संध्या का शुभारंभ किया और मुख्य अतिथि के पद पर आसीन राधा दीक्षित ने सरस्वती और गणपति पूजा कर सभी को प्रसाद वितरित किया l
इस भजन संध्या में उपस्थित माया सिंह ने अपने स्वरचित भजन गाकर सबका मन मोह लिया ,सरिता खरे ,सुषमा खरे सुधाखरेपूनम विश्वकर्मा ज्योति विश्वकर्मा प्रियंका नेहा सरोज मधु विश्वकर्मा निरुपमा सिंह आदि बहनों ने अपने अपने संगीतमय भजन सुनाये l
अंत में आरती और प्रसाद वितरण कर सुषमा खरे ने सभी का आभार व्यक्त कियाl

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
