

सेवा सप्ताह की योजना हेतु लायंस क्लब विदिशा (मैन) की बीओडी और साधारण सभा की बैठक हुई संपन्न
विदिशा।
2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले सेवा सप्ताह सहित क्लब की आगामी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हेतु, लायंस क्लब विदिशा (मेन) के संचालक मंडल एवं साधारण सभा की बैठक, स्थानीय महाराणा प्रताप कॉलेज दुर्गा नगर में संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि बैठक का प्रारंभ भगवान गणेश की आरती से हुआ। इसके बाद लायन अंजना सिंह राठौड़ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज की वंदना प्रस्तुत की। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा के बाद अपने स्वागत उद्बोधन में आगामी सेवा सप्ताह और लायंस क्लब के अन्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सचिव लायन शाश्वत शर्मा द्वारा विगत 3 माह में की गईं 95 सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। क्लब कोषाध्यक्ष लायन राजाराम राजपूत द्वारा वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। जोन चेयर पर्सन MJF लायन योगेंद्र राणा द्वारा सेवा सप्ताह हेतु पूर्ण सहयोग के साथ क्लब की सेवा गतिविधियों की तारीफ की। सर्विस एक्टिविटी चेयरपर्सन और एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस द्वारा क्लब के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम का संचालन एमजेएफ लायन अजय साहू द्वारा किया गया। अंत में क्लब मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर इंटरनैशनल से आए हुए प्रमाण पत्र एवं सेवा पिन लगाकर लायन सदस्यों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर लायन प्रताप सिंह सेंगर, लायन सत्येंद्र धाकड़, लायन देशराज पचौरी, लायन रामू राम जाट, लायन विजय भटनागर, लायन संतोष राठौड़, लायन सचिन सोनी, मणिकांता राजपूत, सोनम राजपूत, हरेंद्र रजक सहित कई लायन साथी उपस्थित हुए। क्लब अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा के बाद क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन श्रीमती मीनल सिंह राणा का जन्मदिन मनाकर सभी सदस्यों द्वारा उनको शुभकामनाएं दी गईं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
