

श्रद्धा पूर्वक बिदाई देकर श्री गणेश जी की मूर्तियों को विसर्जन किया गया
खंडवा।
अनन्त चतुर्दशी पर किशोर नगर एलआईजी स्थित माँ दुर्गा धाम मंदिर समिति व्दारा नन्ने मुन्ने बच्चों के साथ गणगोर घाट पर श्री गणेश जी की मूर्तियों को ढोल ढमाको के मध्य श्रध्दा पर्वक बिदाई देकर पूजन अर्चन पश्चात विसर्जन किया गया। इस दौरान रमेशचंद्र राठौर, चौंरे दादा, गोविंद मुजमेर, निर्मल मंगवानी, मां दुर्गा धाम मंदिर महिला मंडल की नेहा कटारे, नीलम कुशल मेहरा, गिरिजा राठौर, पंजिता गाठे, वंदना राठौर, जया खंडेल, संध्या शर्मा, नेहा ज्योति मंगवानी, दीपक तांबट, ललित प्रजापति, शिवम राठौर, विध्या, आरती अंजुला चितोडे, निर्मला सुभाष लाड़ आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित थें।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
