

खंडवा जिले के नागरिकों के लिए अब पासपोर्ट बनाना होगा आसान
खंडवा में खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, शनिवार को होगा भूमि-पूजन, अन्य शहरों के नहीं लगना होंगे चक्कर
खंडवा।
निर्मल मंगवानी। भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से अब जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनाने के लिए इंदौर या अन्य शहरों के चक्कर नहीं लगना होंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मंगलेश सिंह तोमर ने बताया कि खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा के प्रयासों से खंडवा शहर को पासपोर्ट ऑफिस की सौगात अब शहर में मिलेगी। आगामी 30 सितंबर 2023 शनिवार को प्रातः 10:30 बजे मुख्य पोस्ट ऑफिस बॉम्बे बाजार मे इसका भूमि पूजन किया जाएगा। श्री तोमर ने बताया कि विधायक वर्मा द्वारा विधानसभा के प्रत्येक सत्र नागरिकों की मांग पर याचिका एवं शून्य काल की सूचना के माध्यम से एवं सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा केंद्र सरकार से लगातार की गई मांग पर यह सौगात मिली है। इस सौगात से आसपास एवं खंडवा जिले के क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। सांसद एवं विधायक का आभार व्यक्त किया जा रहा है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
