

आराध्य धाम जिनालय में, दसलक्षण पर्व की धूम
फ़रीदाबाद।
सेक्टर 88 में जन जन के आकर्षण के केंद्र आराध्य धाम जिनालय में दसलक्षण पर्व पूज्य आचार्य अरुण सागर जी के निर्देशन में सआंनद मनाये जा रहे हैं.
प्रतिदिन सुबह 6:15 से रात्रि 9:30 तक धार्मिक गतिविधियों के केंद्र बने इस जिनालय में प्रतिदिन ज्ञान वर्धन हेतु ज्ञान प्रश्नोत्तरी हो रही है. प्रतिदिन संध्या आरती, प्रतिक्रमण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होते हैं. प्रतिदिन विजेताओं को सुन्दर उपहार भेंट किये जाते है.
आज रंगोली व उदबोधन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. श्रीमती रिया जैन द्वारा सम्पन्न रंगोली प्रतियोगिता में सुन्दर रंगोलियों में प्रथम स्थान कुमारी तनिष्का दूसरा स्थान श्रीमती अंकिता, तीसरा स्थान श्रीमती दामिनी को मिला. उदबोधन प्रतियोगिता में प्रथम श्री अमित, दिवतीय श्रीमती पूजा व श्रीमती सुरभि को तृतीय स्थान मिला. छोटे बच्चों की उदबोधन प्रतियोगिता में भी 9 बच्चों ने उत्साह से भाग लिया.उदबोधन के बिषय थे ‘युवा पीढ़ी अपनी श्रेष्ठ विरासत से कैसे जुड़े, व बच्चों को मनोरंजन हेतु मोबाइल से पार्क कैसे भेंजे.
प्रतिदिन गुरुवर द्वारा दस लक्षण धर्म के विभिन्न स्वरूपों के बिषय में उदबोधन दिया जाता है, जो लोगो को श्रेष्ठ श्रावक बनने को प्रेरित कर रहा है.
प्रतिदिन शांतिधारा के पश्चात् विधान सम्पन्न हो रहे हैं.
श्रीमती विभा जैन ने दस उपवास की साधना की है.
उनका व अन्य तपस्वीयो का सम्मान आराध्य धाम, जैन इंजिनिर्स सोसाइटी, वर्धमान महावीर सोसाइटी द्वारा किया जायेगा.
छोटे छोटे बच्चों की धार्मिक कार्यों में सहभागिता सभी को आनंद दायी लग रही है.
30 सितम्बर को प्रभुजी की पालकी यात्रा, सभी जिनबिम्बो का अभिषेक, सामूहिक क्षमावाणी व प्रति भोज का आयोजन होगा.

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
