क्षमावाणी पर होगा समाज के वरिष्ठजनों एवं तपस्वियों का सम्मान

40

क्षमावाणी पर होगा समाज के वरिष्ठजनों एवं तपस्वियों का सम्मान

खण्डवा।
30 सितंबर को जैन समाज द्वारा सामूहिक क्षमावाणी महोत्सव मनाया जाएगा अध्यक्ष वीरेंद्र जैन भट्यान ने बताया कि प्रात: 7.30 बजे से सराफा मन्दिर से जिनेन्द भगवान की रथ यात्रा निकाली जावेगी जो रामगंज, बुधवारा, केवलराम चौराहा, बॉम्बे बाजार, घण्टाघर, सराफा होते हुए जैन चौक स्थित चौधरी जी के कुँए पर पहुँचेगी जहां भगवान के पूजन के बाद सभी समाज जन श्रीजी को लेकर पोरवाड़ धर्मशाला पहुंचेंगे जहां श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा होगी। सचिव रंजन जैनी ने बताया कि क्षमा वाणी पर्व पर समाज के वरिष्ठजनों एवं पर्युषण पर्व के दौरान तीन, पांच एवं दस उपवास की साधना करने वाले तपस्वियों का सम्मान किया जावेगा। समाज के ट्रस्टीयो ने समाज जनों से अनुरोध किया कि कार्यक्रमों में उपस्थित होकर समाज की एकता एवं अनुसाशन का परिचय देते हुए पुरुष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया वस्त्र पहनकर ही आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here