नाबार्ड बनाएगा हिरनखेड़ा में रूलर हाट बाजार

78

नाबार्ड बनाएगा हिरनखेड़ा में रूलर हाट बाजार

सिवनीमालवा।
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड ग्राम हिरनखेड़ा में रूलर हाट बाजार का निर्माण करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक घाट बाजारों को एक व्यवस्थित प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से नाबार्ड एवं ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा कि संयुक्त परियोजना के तहत रूलर हाट बाजार का निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा की सरपंच सुश्री अमृता लिटोरिया द्वारा रूलर हाट बाजार परियोजना निर्माण के शुभारंभ पर भूमि पूजन किया गया। वर्तमान में हिरनखेड़ा का साप्ताहिक हाट बाजार शनिवार के दिन कच्चे मैदान में लगता है। जिससे बारिश के दिनों में काफी परेशानियों का सामना व्यापारी एवं ग्रामीणों को करना पड़ता था। ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा की सरपंच द्वारा इस संबंध में शासन एवं नाबार्ड संस्था को अवगत कराया गया था। नाबार्ड के जिला प्रबंधक दीपक पाटिल द्वारा इस समस्या के समाधान हेतु नाबार्ड के उच्च स्तर पर बात कर उन्हें रुलर हाट निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया, जिसे वरिष्ठ स्तर ने स्वीकृत कर रुलर हाट निर्माण हेतु प्रस्ताव अनुमोदित कर दिया गया। भूमि पूजन अवसर पर जनपद सदस्य कमल सिंह तोमर, नाबार्ड के अधिकारीगण, युक्ति युक्त संस्था के संजय तिवारी, एवं ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा के समस्त पंचगण, सचिवगण, एवं ग्राम के विशिष्ट नागरिक, ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here