वरिष्ठ नागरिक मंच ने डे केयर सेंटर संचालन के लिए भवन उपलब्ध करवाने की मांग विधायक डॉ शर्मा के समक्ष रखी

123

वरिष्ठ नागरिक मंच ने डे केयर सेंटर संचालन के लिए भवन उपलब्ध करवाने की मांग विधायक डॉ शर्मा के समक्ष रखी

इटारसी।
शहर के समाज सेवा के क्षेत्र में विगत अनेक वर्षों से सक्रिय वरिष्ठ नागरिक मंच के प्रतिनिधिमंडल ने मंच अध्यक्ष एम एस राजपूत के नेतृत्व में विधायक डॉ सीता सरन शर्मा से भेंट कर ,चर्चा कर ,ज्ञापन सौंप कर मंच को भवन की सुविधा करवाने की मांग रखी। मंच प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने ज्ञापन की जानकारी देते हुए बतलाया कि मंच शहर के वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन एवं दिन का समय व्यतीत करने के लिए डे केयर सेंटर का संचालन करना चाहता है लेकिन भवन की सुविधा न होने के चलते यह कार्य संभव नहीं हो पा रहा है। मंच को भवन की सुविधा उपलब्ध होती है तो शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी सौगात हो सकती है ।
डॉक्टर शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि मंच की पहल सराहनीय है एवं इसके क्रियान्वयन के लिए भरसक प्रयत्न होगा । मंच को भवन संबंधी जानकारी हो तो उपलब्ध करवायें।
मंच के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक डॉ शर्मा द्वारा मंच के प्रति व्यक्त की गई सद्भावनाओं के लिए आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल में एस राजपूत एनआर अग्रवाल राजकुमार दुबे सुरेंद्र सिंह तोमर राजेंद्र दुबे विजय मंडलोई हेमंत भट्ट विजय शंकर द्विवेदी आदि की सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here