

पं. प्रदीप मिश्रा की खण्डवा की शिवपुराण कथा चुनाव आचार संहिता के कारण निरस्त
खण्डवा।
श्री महालक्ष्मी ट्रस्ट खण्डवा के तत्वावधान में दादाजी की पावन नगरी मे जनता को शिव भक्ति से जोड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा आगामी २६ अक्टूबर से १ नवम्बर २०२३ तक ग्राम बावडियाकाजी में प्रस्तावित थी। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल, सचिव राकेश झवर ने प्रेस विज्ञति के माध्यम से बताया कि कथा में २ से ३ लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन से कथा हेतु अनुमति चाही गई थी। लेकिन विधानसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर कथा की अनुमति न मिलने से कथा निरस्त की गई है। उक्त जानकारी ट्रस्टी शैलेष पालीवाल ने देते हुए बताया कि शीघ्र ही पं. मिश्रा से चर्चा कर आगामी तारीख की स्वीकृति लेकर कथा की तिथि घोषित की जाएगी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
