केसला पोल्ट्री सहकारी सोसाइटी मर्यादित सुखतवा की बाईसवी वार्षिक साधारण आम सभा सपन्न

140

केसला पोल्ट्री सहकारी सोसाइटी मर्यादित सुखतवा की बाईसवी वार्षिक साधारण आम सभा सपन्न

हजारो की संख्या में आदिवासी महिलाये अपनी परिवार सहित उपस्थित हुए

केसला पोल्ट्री समिति की महिला सदस्यों ओर उनके परिवार के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये

इटारसी ।
26.09.2023 केसला पोल्ट्री सहकारी सोसाइटी मर्यादित ,सुखतवा की बाईसवी वार्षिक साधारण आम सभा को म.प्र. महिला पोल्ट्री प्रोदूसर कम्पनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. हरे कृष्ण डेका ने संबोधित करते हुऐ सभी महिलाओ को आम सभा की बधाई दी उन्होने कहा की मुर्गी पालन के क्षेत्र में हमें ओर तरक्की करना है। हमे आत्मनिर्भर भारत कि ओर निरतर आगे बढाना है।
इस अवसर पर कम्पनी ओर से डॉ. पवन हजारिका ने भी संबोधित किया
केसला पोल्ट्री सहकारी सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती कुन्ती धुर्वे ने आम सभा में समिति का वार्षिक प्रति वेदन प्रस्तुत करते हुऐ कहा कि मे आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ, यह बतलाते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मुर्गी उत्पादन के क्षेत्र में हमारी संस्था देश भर से सबसे बड़ी सहकारिता है, और आप सब के सहयोग से प्रगति की ओर बड रही है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में संस्था की विभिन्न गतिविधिया, उपलब्धियो और प्रगति का संछिप्त विवरण आप सब के अबलोकन और अनुमोदनार्थ निम्नानुसार प्रस्तुत है।
उन्होने कहा कि सहकारिता की गत वर्ष के अन्त में कुल सदस्य 1258 थी, इस वर्ष में 20 नये महिला सहकारिता की सदस्य बनी है और इस तरह सहकारिता की कुल सदस्या 1278 हो गई है।
श्रीमती कुंती धुर्वे ने कहा कि गत वर्ष सहकारिता की अंश पूँजी 1,14,69,600 रू. (एक करोड़ चौदह लाख उनहत्तर हजार छः सौ ) थी, वह बड़कर समीक्षा वर्ष में 1,25,57,200 रू. ( एक करोड पच्चीस लाख सत्तावन हजार दौ सौ रूपये ) हो गई है।
उन्होने कहा कि गत वर्ष संस्था की कार्यशील पूँजी में (2,05,279) रू. (दो लाख पांच हजार दो सौ उन्यासी रूपये ) थी , वह बडकर समीक्षा वर्ष में 1,35,70,973 रू. ( एक करोड पैतीस लाख सत्तर हजार नो सौ तेहत्तर ) हो गई है।
उन्होने कहा कि गत वर्ष में संस्था को 2,62,027 (दो लाख बासठ हजार सत्ताईस रूपये) का मुनाफा हुआ था। समीक्षा वर्ष 2022-23 में संस्था को 1,80,77,516 (एक करोड अस्सी लाख सतहत्तर हजार पांच सौ सौलह रूपये) का घाटा हुआ है।
केसला पोल्ट्री सहकारी सोसाइटी मर्यादित में कुल सदस्य 1278 है, जिन्होेंने मिलकर वर्ष 2022-23 में कुल 25,80,570 (पच्चीस लाख अस्सी हजार पांच सौ सत्तर ) चूजे का पालन किया है।
श्रीमती कुंर्ती धुर्वे ने कहा कि उपरोक्त वर्ष में सहकारिता ने 22,18,717 ( बाईस लाख अठारह हजार सात सौ सत्रह ) मुर्गी बिक्री किये है जिसका कुल वनज 48,65,144 (अड़तालीस लाख पैसठ हजार एक सौ चवालीस ) किलो ग्राम है जिसकी कीमत 44,02,13,183 ( चवालीस करोड दो लाख तेरह हजार एक सौ तिरयासी ) रूपये सहकारिता को प्राप्त हुये है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में सहकारिता द्वारा सदस्यों को 2,59,23,391 (दो करोड उनसठ लाख तेईस हजार तीन सौ इक्यानवे )रूपये भुगतान किये है।
उन्होने कहा कि वर्ष 2022-23 में सहकारिता द्वारा सुपरवाइजर को 20,20,716 (बीस लाख बीस हजार सात सौ सोलह ) रूपये भुगतान किये है।
श्रीमती कुंती धुर्वे ने आगामी वर्ष 2023-24 की कार्य आयोजान प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस वर्ष 16 लाख 10 हजार चूजा डालने की योजना है। इस वर्ष में मुर्गी का औसत वजन 2.23 किलोग्राम में बेचेंगे। इस वर्ष 2.23 किलो ग्राम वजन पाल कर 1.65 एफ.सी.आर का लक्ष्य रखा है। इस वर्ष मुर्गी को औसत दिन 38.8 में बेचेंगे। इस वर्ष सहकारिता का व्यवसाय लगभग 32.62 करोड़ करने का लक्ष्य रखा है।सहकारिता के सदस्यों का मुनाफा लगभग 2करोड करने का लक्ष्य रखा है। सहकारिता का मुनाफा लगभग 80 लाख करने का लक्ष्य रखा है। उचित गुणवत्ता वाला ही चूजा और दाना मुर्गी के लिए खरीदेंगे। सभी सदस्यों की साल भर की औसत ई.आई.338 तक लाने की कोशिश करेंगे। आगामी 5वर्षो में 2028 तक 500 पुरानी महिला सदस्यों के साथ शेड कैपेसिटी को 1000 स्कैवर फीट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
कार्यक्रम का संचालन सुनील इरपाचे ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here