

कुसुम महाविद्यालय में हुआ नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन
सिवनी मालवा।
शासकीय कुसुम महाविद्यालय मे आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके रघुवंशी द्वारा किया गया l आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य इस कार्यक्रम का आयोजन गया l निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी श्री कमल सिंह अहिरवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम संबंधी विशेष निर्देश दिए गए l इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया l इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु विशेष रूप से संदेश दिया l इस कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में छात्र इमरान शाह रवि कुशवाहा सोहेल खान दीक्षिका केवट शिवानी भिलाला महक ठाकुर दीपक गुजरकर एवं अन्य छात्र छात्राओं ने भाग लिया l इस कार्यक्रम में राजनीतिक विभाग के श्री नवनीत सोनारे अर्थशास्त्र विभाग से श्री प्रेम नारायण परते एवं श्रीमती गीता डोंगरे एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा l छात्र-छात्राओं की इस विशेष सहभागिता हेतु सभी को महाविद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई द्वारा दी गई l

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
