माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा पूर्वी मध्य प्रदेश की शुभ संचारण कार्य समिति की बैठक संपन्न

92

माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा पूर्वी मध्य प्रदेश की शुभ संचारण कार्य समिति की बैठक संपन्न

इटारसी।
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा पूर्वी मध्य प्रदेश की शुभ संचारण कार्य समिति बैठक आयोजन एक्सप्रेस 11 इटारसी में रखी गई । बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा मध्यांचल के उपसभापति श्री विजय जी राठी राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मध्यांचल श्रीमती अनीता जी जावंधिया पूर्वी मध्य प्रदेश मध्यांचल अध्यक्ष श्रीमती रंजना जी बाहेती राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्रीमती शोभा जी लाहोटी नर्मदा संभाग उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा जी जावंधिया नर्मदा पुरम अध्यक्ष श्रीमती संगीता जी जावंधिया नर्मदा पुरम जिला सचिव श्रीमती सरला जी महेश्वरी मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्रीय नर्मदा पुरम जिला सचिव श्री प्रहलाद जी बंग पूर्वी जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजरी जी छापरवाल पूर्व जिला सचिव श्रीमती प्रतिभा जी झवर इटारसी माहेश्वरी समाज अध्यक्ष श्री रमेश जी चांडक सचिव श्री नितेश जी राठी एवं इटारसी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा राठी सचिव श्रीमती रितु राठी ने दीप प्रज्वलन से किया तदुप्रांत दिवंगत आत्माओं को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद महेश वंदना श्रीमती अर्चना चांडक ,महिमा बिरला, ममता लखोटिया ,डिंपल शारडा जयश्री आगर ,राखी चांडक द्वारा की गई श्री गणेश वंदना व आने वाले अतिथियों का स्वागत श्रीमती तृप्ति लखोटिया और कुमारी हर्षिका लखोटिया ने सुंदर नृत्य द्वारा किया राधा अष्टमी के उपलक्ष में श्रीमती आयुषी चांडक व श्रीमती स्नेहल राठी द्वारा राधा कृष्ण रास किया गया इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सोनाली राठी एवं श्रीमती राशि लखोटिया द्वारा किया गया सम्मानिय अतिथियों का श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here