

काशी में 26-27 सितंबर को दिव्यांग क्रिकेटरों का आयोजित होगा धन्यवाद ट्रॉफी
काशी।
भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा काशी में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाकर उसको दिव्यांगजनों को समर्पित करने एवं दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने की खुशी में दो दिवसीय T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जय नारायण इंटर कॉलेज, वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने दिव्यांगजनों के अनुकूल गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की खुशी में यह धन्यवाद ट्रॉफी आयोजित किया गया है इसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही बंगाल और दिल्ली के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दिव्यांगजनों के लिए खेल का कोई स्टेडियम उपलब्ध नहीं था इस स्टेडियम के बन जाने से दिव्यांगजन के खेल को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि यह मैच 26 व 27 सितंबर को जय नारायण इंटर कॉलेज में खेला जाएगा, माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जो पखवाड़ा चल रहा है उसी के अंतर्गत यह मैच दिव्यांगजनों के मनोबल को बढ़ाने और उनके सशक्तिकरण के लिए आयोजित है। उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट के सचिव प्रदीप राजभर ने बताया कि मैच के संदर्भ में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और खिलाड़ी वाराणसी आना शुरू हो गए हैं। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार तिवारी ने दी है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
