कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित

277

कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित

बरेली।
आज दिनांक 23=09=2023 को सुप्रसिद्ध ओज कवि कमल कांत तिवारी एवम डॉक्टर कुलदीप गंगवार सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ के संयुक्त प्रयत्नों से अखिल भारतीय साहित्य संघ के तत्वाधान में कवि सम्मेलन और 101 कवियों का सम्मान समारोह आई एम ए हाल में आयोजित किया गया जिसमें एस के कपूर राहुल यदुवंशी डॉ आर सी पांडेय सुभाष राहत बरेलवी रोहित राकेश उपमेंद्र सक्सेना सहित बरेली के 101सुप्रसिद्ध कवियों का सम्मान किया गया और संतोष गंगवार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा डॉ राघवेंद्र शर्मा विधायक के कर कमलों द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित सम्पन्न हुआ जिसमें कमल कांत तिवारी ने आयोजक होने के साथ अति उत्तम और कुशल संचालन का कार्य का भी निर्वहन किया।सभी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की।

रिपोर्ट
एस के कपूर बरेली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here