

योग को घर घर पहुंचाने बनेंगी ग्राम एवं वार्ड योग समितियां : जिला व विकासखंड योग समिति गठित
ग्वालियर।
योग को घर घर तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश योग आयोग ने जिला और विकासखंड स्तरीय योग समिति का गठन किया है। इन समितियों का मध्य प्रदेश योग आयोग भोपाल द्वारा पंजीयन भी किया जाएगा। मध्यप्रदेश योग आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार श्री पुष्पेंद्र शर्मा को अध्यक्ष, संजय यादव को उपाध्यक्ष तथा नेहा पटेल को जिला योग समिति ग्वालियर का कोषाध्यक्ष बनाया गया है इसके अलावा सुधीर कुशवाह,विनय गोर,महेश खंडेलवाल,मुकुल गुप्ता,पियूष गुप्ता,अनिल कुशवाह दीपा अमरपुरी तथा विभा यादव को सदस्य बनाया गया है
मध्य प्रदेश शासन योग आयोग के आदेश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारीश्री अजय कटियार समिति के पदेन सचिव तथा जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर पदेन सहसचिव रहेंगे। आज मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र (शासकीय इंजीनियरिंग हाई स्कूल) में श्री पुष्पेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला योग समिति की बैठक में जिले में गठित समस्त विकासखंड योग समितियों का अनुमोदन किया गया जिला योग प्रभारी एवं पदेन सह सचिव दिनश चाकणकर ने बताया कि मुरार विकासखंड में शैलेन्द्र श्रीवास्तव को अध्यक्ष तथा गोपाल सिंह को उपाध्यक्ष ,घाटीगांव विकासखंड में संजय शर्मा अध्यक्ष तथा विनोद पाठक उपाध्यक्ष भितरवार विकासखंड में वेदप्रकाश श्रीवास्तव अध्यक्ष तथा अश्विनी यादव को उपाध्यक्ष और डबरा में ब्रह्मस्वरूप शर्मा अध्यक्ष तथा जनक सिंह रावत को उपाध्यक्ष बनाया गया है ,इन योग समितियों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सचिव तथा विकासखंड योग प्रभारी पदेन सह सचिव होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी,बीआरसीसी विकासखंड योग प्रभारी के समन्वय से 25 सितंबर तक ग्राम एवं वार्ड योग समितियों का गठन अनिवार्य रूप से कर ले.। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कटियार ने बताया कि मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र का संचालन जिला योग प्रभारी व जिला योग समिति के माध्यम से किया जाएगा जिसमे विकासखंड योग समिति ग्राम एवं वार्ड योग समितियों के सदस्यों को योग प्रशिक्षण देकर शासन की मंशा के अनुरूप जिले के अंतिम गांव और प्रत्येक घर-आंगन में योग कक्षाएं संचालित की जाएँगी ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
